जयपुर, द्रव्यवति नदी में आज अपह्रत युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान हनुमान मीणा के रूप में हुई हैं।
द्रव्यवति नदी में दोनों हाथ-पैर बांध कर बोरे में डाल कर फैंक दिया था
द्रव्यवति नदी में एक बोरी में पुलिस को बंधी हुई लाश मिली | जब बोरी को खोला तो उस में हाथ-पैर बंधी हुई हनुमान की लाश मिली। हनुमान के मुह पर भी मेडिकल टेप लगी हुई थी।
बदमाशों ने हनुमान के मोबाइल से किया ये टैक्स मैसेज
बदमाशों ने हनुमान का 22 तारीख को अपहरण कर रात 9 से 10 बजे के बीच विडियो कॉल कर एक विडियो दिखाया जिसमें कपड़े उतार कर हनुमान को लेटा रखा था। ईसके बाद दोबार व्हाटसअप कॉल कर उसी अज्ञात व्यक्ति ने एक करोड रुपयेरूपये की मांग की तथा इसके लिए 3 दिन अतार्थ 25 तारीख का समय दिया गया | 22 तारीख को बदमाशों ने युवक के अपहरण की जानकारी परिजनों को दी थी जिस पर परिजनों ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज किया था। बदमाशों ने परिवार को धमकी भी दी थी की किसी को बताया तो इसको जान से मार देंगे |
मृतक हनुमान मीणा सरस डेयरी मालवीय नगर में काम करता था। 22 तारीख को बदमाशो ने हनुमान को कार्यालय जाते समय अपहरण किया | इस पर पीडिता के पिता के द्वारा रात 10 बजे सांगानेर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई |
दो संदिग्धों को लिया हिरासत में
इस मामले में दो युवक को सांगानेर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। घटना को लेकर उन से पूछताछ की जा रही हैं।वहीं आज युवक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।परिवार बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।