राजधानी जयपुर में 52 फीट हनुमान मंदिर के सामने एक किराना स्टोर की दुकान में आठ दिन में दो बार चोरी होने का मामला सामने आया है | दुकान में लगे CCTV में चोर की करतूत कैद हो गई। चोर ने दीवार में छेद कर किराना दुकान को निशाना बनाया। बदमाश दुकान से सामान चोरी कर ले गया।
जानकारी के अनुसार माली की कोठी बगरना निवासी धारा सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है। 52 फीट हनुमान मंदिर के सामने उनकी मैसर्स संत किराना स्टोर के नाम से दुकान है। गुरुवार रात करीब 9 बजे वे दुकान बंद कर वह घर चले गए। देर रात बदमाशों ने चोरी के लिए दुकान को निशाना बनाया गया। दुकान के जीने की दीवार में बड़ा छेद कर बदमाश अंदर घुस गया और करीब 3 लाख का सामान चोरी करके भाग गया | दुकान में लगे CCTV फुटेज खंगाले तो पूरी घटना की जानकारी मिली।
कानोता थाना पुलिस ने चोरी की सूचना पर पहुंचकर मौके से सबूत जुटाए। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। 10 अप्रैल को भी दुकान में चोरी हुई थी। दीवार में बड़ा छेद करके बदमाश घुसा था। गल्ले में रखा कैश और करीब 3 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गया था। 18 अप्रैल की देर रात दोबारा दुकान में चोरी हुई। आठ दिन में ये उसी दुकान में दूसरी चोरी है |
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com