218
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
बुधवार शाम फलौदी मेगा हाईवे पर यात्रियों से भरी चलती निजी बस के चालक की तबीयत बिगड़ी जिससे ड्राईवर बेहोश हो गया और उसने नियंत्रण खो दिया | लेकिन कि ड्राइवर के पास बैठे यात्री ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्टेयरिंग संभालकर अनियंत्रित बस को एक तरफ ले जाकर ब्रेक लगा दिए जिससे बड़ा हादसा टल गया।
चलती बस में चालक की तबीयत का पता चलते ही सवारियों में हड़कंप मच गया। बस में घटना के समय 50 से अधिक यात्री सवार थे।