दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर बड़ौदामेव में शीतल के पास शनिवार दोपहर को दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रही चलती पिकअप में आग लग गई। ड्राइवर ने पिकअप से कूदकर जान बचाई। हादसे में पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया।
बताया जा रहा है की बड़ौदामेव में शीतल के पास पिकअप के इंजन में अचानक आग लग गई। पिकअप दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी। आगे से धुआं व आग दिखा तो पिकअप के ड्राइवर ने तेजी से साइड में रोका और तुरंत नीचे कूद गया। पिकअप ड्राइवर शेरद्दीन ने बताया कि वह दिल्ली से जयपुर जा रहा था। ऐसे में पिकअप ने अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण पता नहीं चला। उसने अपनी जान गाड़ी से कूद कर बचाई। वह खरबूजा का व्यापार करता है।दिल्ली से जयपुर खरबूजा खाली कर के आ रहा था। चानक लादिया सिरमौर के पास चैनल नंबर 94+100 पर यह हादसा हो गया। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हादसे को देखने हाईवे पर भीड़ जुट गई।