जयपुर के गोपालपुरा बाइपास पर त्रिवेणी पुलिया पर एक एसआई ने नशे में बाइक और ऑटो को टक्कर मार दी। बाइक सवार एक महिला सड़क पर गिर गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने एसआई निर्मल सिंह को घेर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान बाइक से गिरी महिला पुलिस की 112 जीप के बोनट के ऊपर बैठ गई और टक्कर मारने वाले एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने से ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने लोगों का गुस्सा देख कर मौके पर और फोर्स मंगवाई। मौके से लोगों को खदेड़कर ट्रैफिक सुचारू करवाया गया। इसके बाद पुलिस घायल महिला को अपने साथ लेकर चली गई। अभी तक इस संबंध में किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।