भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमे शराब के पैसे नहीं देने पर एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में मां के सिर पर लाठी से वार कर दिया और इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी |
जानकारी के अनुसार सोहनी देवी पति भेरूलाल नट 19 अप्रैल को अपने घर पर घरेलू कामकाज कर रही थी , इसी दौरान उसका बेटा लक्ष्मण नट वहां आया और उससे शराब के पैसे मांगने लगा । मां ने जब पैसे देने के लिए मना कर दिया तो ग़ुस्साए लक्ष्मण ने अपनी मां को लाठियां से पीट दिया और उसे घायल अवस्था में छोड़ मौके से भाग निकला । छोटे बेटे दिनेश व परिवार के अन्य लोगों ने घायल सोहनी को पहले करेड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया यहां हालात में सुधार नहीं होने पर उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और यहां भी हालत बिगड़ने के बाद उसे महाराणा प्रताप भोपाल हॉस्पिटल उदयपुर में रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को महिला ने दम तोड़ दिया ।
पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया है और हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है ।