64
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
जोधपुर के सालावास गांव के शिकारपुरा रोड पर शीतलाष्टमी के अवकाश पर तीन युवक खरीददारी करने बाजार जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक बजरी के डंपर ने बाइक को ओवेरटेक करने का प्रयाश किया जिसमें बाइक फिसल गयी और तीनों युवक डंपर की पिछले टायरों से बुरी तरह कुचल गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद कोहराम मच गया। मौके पर लोग जुट गए। डंपर ड्राइवर मौके से डंपर भगा ले गया। मृतकों की पहचान राणाराम, प्रवीण और फारुख के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है |