जयपुर, बुधवार सुबह राजस्थान के बाड़मेर और जालौर जिलों के कई इलाकों में सुबह 11:15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई।
जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के धोरीमना कस्बे के लोग अपने काम में लगे हुए थे इस दौरान सुबह 11:15 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए तभी लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए।
जालौर के चितलवाना, सांचौर, बागोड़ा, भीनमाल ,क्षेत्र में करीब 11:17 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हालांकि जालौर जिले में अब तक भूकंप की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ज्ञातव्य बीते महीने बीकानेर जिले में लगातार दो दिन तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे पहले दिन भूकंप की तीव्रता 5.3 और दूसरे दिन 4.8 मापी गई थी।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)