डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र के काटडी गांव में एक खेत में पेड़ से एक बुजुर्ग का शव लटका हुआ मिला। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की बुजुर्ग बुधवार दोपहर को अपने घर से निकला था।
जानकारी के मुताबिक पालथुर निवासी अशोक पुत्र वालजी ननोमा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे बताया है कि उसके पिता वालजी ननोमा पास के ही गांव खेड़ा सामोर में चौकीदारी का काम करते थे। बुधवार दोपहर को वे घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जिस पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो घर से करीब 2 किलोमीटर दूर काटडी गांव के पास खेत में एक पेड़ से उनका शव लटका हुआ मिला।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दोवड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
परिजनों ने बताया की उनके बुजुर्ग पिताजी वालजी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। ऐसे में परिजनों ने बुजुर्ग द्वारा दिमागी हालत ठीक नहीं होने से आत्महत्या करना बताया है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।