राजस्थान के बूंदी मे AC का कम्प्रेसर फटने से टेंट रूम में आग लग गयी | इसी दौरान टेंट रूम में सो रहे दुल्हनों के दादा भी बुरी तरह झुलस गए जिनको अस्पताल पहुंचाया गया परन्तु उनकी मौत हो गई |
जानकारी के अनुसार बुधवार को टोंक के टोडारायसिंह निवासी 2 सगी बहनों की शादी होनी थी। इनके परिवार वाले मंगलवार देर रात नैनवां रोड स्थित पाइप फैक्ट्री के नजदीक शहनाई मैरिज गार्डन पहुँच गये थे | इनके ठहरने के लिए मैरिज गार्डन कैंपस में ही टेंट के रूम बनाए गए थे। इसमें एसी भी लगाए गए थे। थके-हारे आए दुल्हन के परिवार वाले इसमें सो रहे थे। बुधवार सुबह अचानक एसी का कंप्रेसर फट गया। जिसकी वजह से भगदड़ मच गई | टेंट में आग लगने से आग जल्दी फैलने लगी और आग ने विकराल रूप ले लिया | इसी दौरान एक टेंट में सो रहे दुल्हनों के दादा टोडारायसिंह निवासी लाल मोहम्मद पुत्र हबीब खान को आग ने घेर लिया। वह बुरी तरह झुलस गये जिनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में प्राथमिक तौर पर सामने आया कि मैरिज गार्डन में आग बुझाने के सेफ्टी उपकरण नहीं लगे हुए थे।