अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के राजपूत छात्रावास के पीछे एक मकान के बंद कमरे में वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वृद्ध महिला का शव करीब चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतका की पहचान इस मकान में भीख मांग कर अपना जीवन यापन करने वाली 70 वर्षीय महिला सुचेती जैन के रूप में हुई है |
पड़ौसियों द्वारा बगल के मकान के अंदर से दुर्गंध आने की सुचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस राजपूत छात्रावास के पीछे पहुंची जहां एक मकान में बंद कमरे के अंदर वृद्ध महिला का शव मिला। गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद आसपास पूछताछ में पता लगा कि महिला का नाम 70 वर्षीय सुचेती जैन है। जो इस मकान में अकेले रहती थी और भीख मांग कर अपना जीवन यापन करती थी। फिलहाल शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के बाद पुलिस परिजनों की तलाश में जुट गई है।