जयपुर। राजस्थान में 8 महीने पहले 1 सितंबर से इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई-प्लीकल) पॉलिसी लागू की गई थी, लेकिन आज तक एक भी वाहन मालिक को कोई अनुदान नहीं मिला। पॉलिसी में दुपहिया, चौपहिया वाहन, बस आदि सभी श्रेणी के ईवी वाहनों को वित्तीय अनुदान या छूट दी जानी थी। दुपहिया वाहनों को 2-10 हजार रुपए तक एवं बसों को एक से 5 लाख रुपए तक का अनुदान देना था पॉलिसी लागू होने के बाद सभी श्रेणियों के काफी वाहन बिक चुके है। 8 महीनों में दुपहिया वाहन करीब 45,000 बिक चुके है |
वाहन श्रेणी वाहनों की संख्या वित्तीय लाभ
टू-व्हीलर – 1,00,000 स्थाई बेटरी वाले 5-10 हजार स्वैपिंग बैटरी वाले वाहनों 2-5 हजार रु
तिपहिया 50000 ई-रिक्शा, ई-ऑटो और ई-लोडिंग स्थाई बैटरी वाले -10-20 हजार स्वेपिंग बेटरी वाले वाहनों 4-10 हजार रुपए
चौपहिया 1000 निजी, 1000 व्यावसायिक व 2000 मैक्सी कैब या गुड्स प्टीकल (जिनकी एक्स शोरूम कीमत अधिकतम 20 लाख रूपए तो) 30 हजार से 50 हजार रुपए तक