फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव के लिए मुश्किलें बढती नजर आ रही है | रविवार 17 मार्च को नॉएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को गिरफ्तार करलिया गया जहाँ से उन्हें शाम 4 बजे ग्रेटर नॉएडा की सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया | कोर्ट ने एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया |
एल्विश पर ये कार्यवाही रेव पार्टी के दौरान साँपों के जहर की तस्करी करने के कारण दर्ज किया गया है | इस केस की जांच पिछले साल नवम्बर 2023 से हो रही है जहाँ नॉएडा पुलिस ने एक हॉल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से सांपो का जहर बरामद हुआ | उनसे पूछताछ करने से पता चला की रेव पार्टी में सांपो के जहर का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है |
जांच आगे बढ़ने के साथ ही यूट्युबर एल्विश यादव का नाम सामने आया | सभी प्रकार की जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया |
पुलिस ने रविवार को एल्विश यादव को गिरफ्तार कर नॉएडा की लुक्सर जेल में रखा गया है | कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है की एल्विश ने साँपों का जहर मंगवाने की बात को मान लिया है हालाँकि पुलिस द्वारा इस बात की कोई पुष्टि नही की गई