पटियाला, पंजाब कांग्रेस का घमासान अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह शहर पटियाला तक पहुंच गया है। यहां कैप्टन के करीबी मेयर संजीव शर्मा बिट्टू को हटाया जा सकता है। कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने के बाद भी उन्होंने अपने बोर्ड में अमरिंदर की फोटो लगा दी थी। इसके लिए पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी और प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला पहुंच रहे हैं। यहां सर्किट हाउस में उनकी पटियाला के कांग्रेसियों से मीटिंग होगी।
इसके बीच सबकी नजर इस बात पर भी रहेगी कि इस मीटिंग में कैप्टन की सांसद पत्नी परनीत कौर पहुंचती है या नहीं। कैप्टन के कांग्रेस छोड़ने पर परनीत की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ी है। हालांकि सिद्धू ने भी उन पर कमेंट किया था कि वह कैप्टन के साथ खड़ी नहीं है।
कैप्टन के हक में लगवाए गए थे नारे-
पटियाला के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू कैप्टन अमरिंदर सिंह के नजदीकी माने जाते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक जनसभा में कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में नारे लगवा दिए थे। इसका वीडियो सामने आने के बाद पटियाला की कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया। यह मामला कांग्रेस प्रधान सिद्धू तक ही पहुंचा। जिसके बाद अब मेयर को हटाने का फैसला आ सकता है। पटियाला कांग्रेस में मची हलचल को धनौर से एमएलए मदनलाल जलालपुर लीड कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस में बदलाव के बाद वह सिद्धू की करीबी हो गए थे।
कैप्टन पहले ही कर चुके हैं नई पार्टी का ऐलान-
मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नहीं पार्टी बना चुके हैं। वह कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और उसे सोनिया गांधी मंजूर भी कर चुकी है। कुछ दिन पहले कैप्टन ने भी कहा था कि उनके समर्थकों को कांग्रेस धमका रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)