अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी। ये फिल्म आजकल सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में आज नए साल के खास मौके पर अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की एक झलक शेयर की। फोटो में अक्षय और टाइगर जेट स्कीइंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने अलग अंदाज में फैंस को नए साल की बधाई
अक्षय कुमार ने अपने फैंस को भी नए साल की बधाइयां दी। उन्होंने कैप्शन लिखा- आपका नया साल छोटी छोटी खुशियों से बड़ा बने। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की टीम की तरफ से आपको नए साल की शुभकामनाएं। ईद के मौके पर आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी। चलिए 2024 को शानदार बनाते हैं। बैकग्राउंड में फिल्म का सॉन्ग भी लगाया।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म की स्टारकास्ट
26 साल के बाद एक बार फिर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ नई कहानी, नए अंदाज और नए किरदारों के साथ दिखेगी।अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक-साथ नजर आएंगे। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर भी दिखाई देंगी।