राजधानी जयपुर में सिरसी रोड पर पालवाले बालाजी के मंदिर के पास एक टेंट गोदाम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से दहशत फैल गई। टेंट में गद्दे व अन्य सामान धीरे धीरे जलने लगे। जिससे आग ज्यादा बढ़ गई। आग का विकराल रूप देखकर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। टेंट गोदाम के पास बनी करीब 20 कच्ची झोपड़ी आग की चपेट में आने पर मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।
सुचना मिलने पर बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत बिजली बंद करवाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। आग का दायरा इतना बढ़ गया कि फायर बिग्रेड कर्मचारियों के साथ पुलिसकर्मी भी आग बुझाने में लग गए। पुलिस ने फायर बिग्रेड की 7 गाड़ियों की मदद से करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया।