झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र में इस्लामपुर गांव के पास सड़क पर चलती हुई एक बोलेरो कार में अचानक लग गई। हादसे में ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आने से कुछ ही मिनटों में गाड़ी जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
बताया जा रहा है की एक बोलेरो गाड़ी झुंझुनूं से इस्लामपुर जा रही थी। इस्लामपुर बाइपास के पास पहुंचने पर अचानक गाड़ी के बोनट के अंदर से आवाज आई और धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। इसके बाद ड्राइवर कार से उतरकर दूर भागा | इसके कुछ ही देर बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने आग को रेत और पानी से बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई।