झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के कोटडाचमरगढ़ में देर रात को दो भाईयों के मकानों में आग लग गई। आग का पता चलते ही पुरुष, महिलाएं, बच्चे घरों से बाहर आ गए और दमकल को सूचना दी। सूचना देने पर अकलेरा से दमकल पहुंची तब तक अनाज, चारा, घरेलू समान जल कर राख हो गए। जिसमें दो भैंसे व एक गाय झुलस गई।
जानकारी के अनुसार कोटडाचमरगढ़ निवासी मोहनलाल भील ने बताया कि उसके पिता बाबूलाल व काका कन्हीराम पुत्र बंशीलाल भील के दो मकानों में आग लगने से 5 बोरी धनिया, 25 क्विंटल गेहूं, 4 बोरी चना, एक ट्राली लहसुन, 3 ट्राली भूसा चारा जल कर राख हो गया वहीं दो भैंसे व एक गाय झुलस गई। बताया जा रहा है कि यह आग पूर्व रंजिश को लेकर गांव के ही व्यक्ति ने धमकी दी थी। उसी के द्वारा आग लगाई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |