राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर आमेर की सराय बावड़ी से खोर दरवाजा की ओर जाने वाली सड़क के नजदीक स्थित जंगल में आग लग गई। लगभग एक किलोमीटर एरिया का वन क्षेत्र आग की चपेट में आ गया। मौके पर वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने के लिए पहुंची। आग के कारण बड़ी संख्या में पेड़ पौधों को नुकसान हुआ। करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 2.30 बजे के करीब आमेर इलाके के जंगल में अचानक आग लग गई। वन विभाग की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन हवा के साथ आग जंगल और पहाड़ियों की ओर पहुंच गई। इससे बड़ी संख्या में पेड़ पौधों जलकर राख हो गए। विकराल होती आग को काबू करने के लिए गड्ढा खोद पद्धति का प्रयोग किया गया | करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया |
शुरुआती जांच में पता चला है कि आग सड़क से जंगल की तरफ लगी है। माना जा रहा है कि बीड़ी, सिगरेट या फिर किसी ज्वलनशील पदार्थ से आग भड़की थी। भविष्य में इस तरह की घटना ना हो। इस बात को ध्यान में रखकर इस पूरे क्षेत्र में जल्द ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।