बालोतरा जिले में मुंगड़ा रोड पर स्थित सब्जी मंडी में कचरे के ढेर में अचानक लगी आग से पूरी सब्जी मंडी चपेट में आ गई। हवा के कारण आग मंडी की 45 दुकानों तक पहुँच गयी जिससे करोड़ों का नुकसान हो गया। इस दौरान मंडी परिसर में खड़ा 1 ट्रक, 2 पिकअप और 1 टेम्पो भी जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है की बालोतरा की वीर दुर्गादास सब्जी मंडी में गुरुवार रात करीब 1 बजे कचरे के ढेर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण ये आग पूरी मंडी में फैल गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे मंडी परिसर में रखी सब्जियों और दुकानों के बाहर रखे सामान सहित एक ट्रक, दो पिकअप और एक टेम्पो जलकर खाक हो गया। इससे व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग की लपटे देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए मौके पहुंची। करीब 6:30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।