उदयपुर के न्यू भूपालपुरा के पास खारा कुआं से पहले कूलर के गोदाम में दोपहर को अचानक लगी आग ने आस-पास के लोगों में हड़कंप मचा दिया | लोगों ने तुरंत दमकल को इस घटना की जानकारी दी | सूचना मिलने के साथ ही एक के बाद एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग लगने की जानकारी लगने पर जब मालिक सुनील चितौड़ा गोदाम पर गये तो उनका हाथ जल गया। बाद में परिजनो द्वारा उन्हे अस्पताल ले जाकर उनका उपचार शुरू करवाया गया |
आग इतनी भीषण थी कि जैसे ही पानी से उसे बुझाने का प्रयास किया जाता वैसे ही तेज धुआं उठने लगता | आग पर काबू पाने के लिए करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी | आग इतनी भीषण थी की कूलर जलकर रख हो गये |
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com