राजधानी जयपुर में सीतापुरा में महल रोड पर स्थित एक रुई की एक फैक्ट्री में शनिवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों की मदद से करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार सीतापुरा में महल रोड पर स्थित रुई फैक्ट्री है। फैक्ट्री में रुई व फाइबर का काम होता है। दोपहर करीब 1 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे निकली चिंगारियों से रुई व फाइबर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की लपटों से दहशत का माहौल हो गया | आग को देखते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को सुचना दी गई | मौके पर फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया। आग से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान होना सामने आया है।