अलवर के भिवाड़ी के चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण होती गयी और बगल में ही संचालित एक फैब्रिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। फैब्रिक बनाने वाली फैक्ट्री में स्टोर में रखा करोड़ों रुपए का रॉ मैटेरियल जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक फरार बताया जा रहा है।
चोपानकी के प्लॉट नंबर एच 1/ 372 में संचालित रोलोन ओवरसीज फैक्ट्री के प्लांट हेड रजनीश कुमार के अनुसार देर शाम उनकी बगल वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और जोर-जोर से धमाके होने लगे। धमाके की आवाज सुनकर वो तुरंत बाहर निकले और चोपानकी थाना पुलिस को सूचना दी। चोपानकी थाना पुलिस ने तुरंत रीको फायर स्टेशन भिवाड़ी और नगर परिषद फायर स्टेशन भिवाड़ी को सूचना दी। जिस पर तुरंत ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची आग ज्यादा होने के कारण टपूकड़ा, खैरथल, तिजारा, नीमराणा, किशनगढ़ बास सहित बहरोड की दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया, देर रात 8 बजे तक भी आग रह रहकर धधक रही थी।
जानकारी के अनुसार पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है। फैक्ट्री पर ना तो किसी प्रकार का कोई नाम लिखा है और ना ही उसका कोई मालिक उन्हें अभी तक मिला है। आग में जले पटाखों के कारण जोरदार धमाके हुए जिससे कंपनी का टीन शेड उड़कर करीब 500 मीटर दूर जाकर गिरा। वहीं पास ही की एक फैब्रिक फेक्ट्री को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे फैक्ट्री के अंदर रखा फैब्रिक का करोड़ों रुपए का माल जलकर राख हो गया है। दमकल कर्मियों को भी धुआं घुटने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।