बूंदी केएक मैरिज गार्डन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से टेंट का गोदाम जलकर खाक हो गया। इनमें लाखों रुपए कीमत का टेंट, डेकोरेशन और इवेंट का सामान था जिससे करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया |
जानकारी के मुताबिक बूंदी के जेत सागर तालाब के पास स्थित परशुराम वाटिका में शॉर्ट सर्किट की वजह से भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। साथ ही दमकल की गाड़ियाँ भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयाश किये गये वहीं कई लोग भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में अपना सहयोग दिया।आग पर काबू पाने के लिए परशुराम वाटिका में लगे बोरिंग, पास में स्थित सैयद साहब की दरगाह में लगे बोरिंग और फायर बिग्रेड से पानी छोड़ने के बाद भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
होटल के ग्राउंड में बने टेंट के गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी | हॉल में सजावट और गोदाम में टेंट, डेकोरेशन और इवेंट का सामान रखा हुआ था। आग की चपेट में आने से सारा सामान जलकर खाक हो गया है जिससे 50 लाख से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है।