47
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
अलवर शहर से बहरोड़ वाले रोड पर नांदनहेड़ी के पहाड़ के जंगल में करीब 5 किलोमीटर तक आग लगी। तेज हवा के कारण आग फैलती जा रही आग पर काबू पाने के लिए 400 लोगों की टीमें लगी रहीं। रात तक आग पर काबू पाया जा सका।
आग सरिस्का के बफर जोन के जंगल से केवल 2 किलोमीटर दूर थी | इस आग की वजह से टाइगर सहित अन्य वन्यजीवों को खतरा था | आग से करीब 40 हैक्टेयर रकबे में फैली घास व अन्य वनस्पति जलकर राख हो गई।