अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक टायर फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग बढ़ते ही धुआं उठने लगा। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने धुआं देख बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आग की सुचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार 12:30 के करीब श्री बालाजी टायर फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग लगने से पहले मजदूर काम कर रहे थे। आग लगने के बाद जब विकराल रूप धारण करते ही मजदूर में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में सभी मजदूर आग से बचने के लिए फैक्ट्री से बाहर आ गए। सूचना पर पुलिस फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है की फैक्ट्री लच्छू यादव नाम के व्यक्ति की है। आग लगने से फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आया है। आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस आग के कारणों को लेकर जांचकर रही है।