जयपुर। सांगानेर डिग्गी मालपुरा रोड ढाणी कुमावतान स्थित महात्मा गांधी स्कूल के पास श्री हरिवंश धाम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मंगलवार को करुणा वेली एवं श्री सेवा कुंज चालीसा के बाद भगवान का विवाह उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने भगवान श्री राधाकृष्ण का स्वरूप धारण कर उनकी लीलाओं का मंचन किया। अखिल भारतीय श्री राधाबल्लभ समाज के महामंत्री शिवराज सोनी ने बताया कि श्रीहित हरिवंश महाप्रभु की 550वीं जयंती के शुभ अवसर पर श्री हरिवंश धाम के उद्घाटन समारोह पर आयोजित पंच दिवसीय कार्यक्रम श्री हित राधावल्लभ सम्प्रदायाचार्य छोटी सरकार के प्रधान पीठाधीश्वर गोस्वामी श्री प्रेम कुमार जी महाराज, गोस्वामी श्री हितेंद्र कुमार महाराज एवं गोस्वामी श्री प्रियांश महाराज के मार्गदर्शन में सेवक वाली पाठ के साथ महोत्सव का मनाया गया। इस अवसर पर वृंदावन से आये कलाकारों ने भगवान श्री राधाकृष्ण की जीवंत झांकियों के द्वारा मंचन कर भगवान का साकार रूप धारण कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
मांगलिक गीत गाकर धूम धाम से मनाया विवाह उत्सव…
इससे पहले चोथे दिन करुणा वेली एवं श्री सेवा कुंज चालीसा के बाद भगवान का विवाह उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सनातन संस्कृति पालन करते हुए गाजे बाजे के भगवान बारात लेकर आये, बारात में सभी भक्तों ने मांगलिक गीतों पर भक्ति भाव नृत्य किया। श्री हरिवंश धाम पर बारात के पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर आगवानी कर तोरण की रस्म की गई। इसके बाद वरमाला करवा कर पाणीग्रहण संस्कार करवा गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान के भजनों पर भक्ति भाव नृत्य कर विवाह की सभी रस्मों को अदा किया गया। इस अवसर पर सांगानेर विधायक डा.अशोक लाहोटी एवं काग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने राधा कृष्ण की पूजा कर उनकी आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर विशाल भण्डारें का आयोजन गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री राधा वल्लभ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश टाक, सह कोषाध्यक्ष राधा वल्लभ मुखिया, अखिल भारतीय श्री राधा वल्लभ समाज सांगानेर के अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सीताराम शेरावत, श्री हित समाज जयपुर के अध्यक्ष कमल मुकुट, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद खुटेटा, सांस्कृतिक मंत्री गिर्राज उदयवाल, लाडली शरण सहित श्री हित राधावल्लभ सम्प्रदाय के सैकड़ों भक्त मोजूद रहे।
श्री हरिवंश धाम के पंच दिवसीय उद्घाटन समारोह
करुणा वेली एवं श्री सेवा कुंज चालीसा के बाद भगवान का विवाह उत्सव में महिलाओं ने गाने गाए मंगल गीत...
67
previous post