राजस्थान के 16 से ज्यादा इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण इन एरिया में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज हुई। वहीं, जयपुर में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। हिल स्टेशन माउंट आबू में आज न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। सीकर के फतेहपुर में पारा 3.8 डिग्री रहा। उधर बीकानेर, जैसलमेर में आज न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि जोधपुर में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजस्थान में आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक, बूंदी के अलावा उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू के एरिया में भी कोहरा छाया रहा। तेज सर्द हवा चलने से इन सभी शहरों में सुबह से गलन और ठिठुरन भरी सर्दी है।
जयपुर में सीजन का सबसे कम तापमान
राजस्थान में आज घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण गलन और ठिठुरन हो गई। राजधानी जयपुर में भी आज घना कोहरा रहा। सुबह जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही। सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव जलाने पड़े। जयपुर में रात से कोहरा छाना शुरू हो गया था, जो आज सुबह भी बना रहा। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो जयपुर के इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। इससे पहले 19-20 दिसंबर को जयपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था।
कल से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में शुरू हो सकती है बारिश
राजस्थान में 30 दिसंबर से मौसम में बदलाव आ सकता है। प्रदेश के उदयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में बादल छा सकते हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। 31 दिसंबर और एक जनवरी को भी इन इलाकों में बारिश हो सकती है।