भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के एमएलए रह चुके विवेक धाकड़ ने सुसाइड कर लिया। राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। आज नामाकंन का आखिरी दिन है, लेकिन इस बीच कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है। इस बारे में पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया |
पुलिस मामले की जाँच कर रही है सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिवार से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। धाकड़ ने आज सवेरे अपने घर के जिस कमरे में बैठे थे उसी कमरे में उन्होनें अपने हाथों की नस काट ली। खून ज्यादा बहने के कारण वे बेहोश हो गए। परिवार ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।