राजस्थान में 3578 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई थी. जिसमें नियमानुसार 2 प्रतिशत यानी की 56 पद खिलाड़ी कोटा के लिए रिजर्व किया गया है अब इन 56 पदों पर उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में भर्ती के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेण्डरी लेवल) 2022 में सम्मिलित होने वाले योग्य अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं |
ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च 2024 से 16 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे | खिलाड़ी कोटा में केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी अभ्यार्थी ही पात्र माने जाएंगे | एक उम्मीदवार एक से ज्यादा खेलों के लिए पात्र नहीं होंगे और आवेदन नहीं कर सकते | भर्ती से जुडी विस्तृत जानकारी राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर देखे |
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com