पाली जिले के नाणा थाना क्षेत्र के चामुंडेरी गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमे तलब में मछली पकड़ने गये एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने तालाब में शवों को तैरता देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया है |
बताया जा रहा है की चामुंडेरी गांव के दिनेश कुमार वाल्मीकि अपने पुत्र गौरव, अरमान और भांजे मोहित पुत्र विनोद कुमार के साथ रात में करीब 11 बजे चट्टानी पहाड़ों के बीच स्थित तालाब में जाल लेकर मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान फिसलन होने से चारों लोग गहरे पानी में चले गए। एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों पानी में डूब गए। सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शवों को तैरता देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। करीब छह घंटे तक एक-एक कर चारों शव तालाब से बाहर निकाले गए। पुलिस ने चारों शव मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com