जयपुर, जयपुर करनी विहार पुलिस ने एक महिला के खिलाफ विदेश में नोकरी और वीसा दिलवाने के बहाने 12 लाख की धोखाधडी का केस दर्ज किया है | बताया जा रहा है 46 वर्षीय पीएचडी होल्डर मनोज प्रताप सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है
मनोज ने पुलिस को शिकायत दी की एक साल से वह ढेर के बालाजी निवासी हेमलता कुमावत को जानता हैं। हेमलता ने 2 फरवरी 2023 मनोज को कहा की में मलेशिया जा रही हूँ इसके बाद 25 फ़रवरी को कनाडा चली जाउंगी आप पैसो का इंतजाम करो में आपको कनाडा का वीसा दिलवा दूंगी | मैं आपको अपनी जान पहचान वालों की मदद से 10 लाख मासिक की नौकरी दिला दूंगी।
6 फरवरी को मनोज के पास किसी मोहम्मद अली नाम के व्यक्ति का फोन आया | उसने बताया की में हेमलता के उसके कहने पर बात कर रहा हूँ आप मुझे आप का पासपोर्ट और एक फोटो भेज दो | मोहम्मद अली ने मुझसे विदेश भेजने व नौकरी दिलाने की एवज में 30 लाख रुपये की मांग की और कहा गया की आप 12 लाख अकाउंट में डलवा दो शेष 18 लाख यंहा आने के बाद दे देना |
जिस पर पीड़ित ने अली मोहम्मद के बताये बैंक खाती में 7 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 23 तक 5 लाख 62 हजार अपने बैंक खाते से डाले। और 6 लाख 38 हजार रुपए नगद दे दिए। जिसके बाद आरोपी ना तो कनाडा बुला रहे हैं ना ही पैसा लौटा रहे हैं। करणी विहार थाने के एसआई गिरिराज ने बताया कि पीड़ित मनोज की शिकायत पर महिला के धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं। जिन खातों में पीड़ित के द्वारा अपने एसबीआई बैंक से पैसा डाला गया उनकी जांच की जा रही हैं। वहीं हेमलता कुमावत से भी इस मामले पर सम्पर्क किया जा रहा हैं। पीड़ित और आरोपी के बीच सम्पर्क कब हुआ इस की भी जांच की जा रही हैं। वहीं महिला के जयपुर स्थित आवास पर भी पूछताछ की जा रही हैं। मनोज की शिकायत के अनुसार वह ऑन लाइन और ऑफ लाइन 12 लाख रुपए का पेमेंट कर चुका हैं। जिस की तस्दीक होना भी बाकी हैं। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी हैं।