जिले के बांदीकुई कस्बे में गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाश नकदी से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए। वारदात के समय एटीएम में करीब 2 लाख रुपए कैश था। घटना की सूचना मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। सामने आया है कि एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था।
पुलिस ने बताया कि बीती रात करीब 3 बजे कार सवार पांच छह नकाबपोश बदमाश बसवा रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर उसे धुंधला कर दिया, जिससे की फुटेज रिकॉर्ड नहीं हो सके। इसके बाद बदमाश एटीएम मशीन को उठाकर ले गए। वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने एटीएम मशीन परिसर में भी काफी तोड़फोड़ की। इस दौरान रेलवे स्टेशन के लिए जा रहे एक युवक ने एटीएम नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर डिप्टी एसपी संजय चंपावत व थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। ऐसे में शहरी क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर लगे एटीएम को बदमाशों द्वारा उखाड़ ले जाने के बाद स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्त पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)