बाड़मेर, बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में सरणु टोल प्लाजा के पास पति के सामने महिला से रेप के मामले में बुधवार को नए तथ्य सामने आए हैं। तीनों आरोपियों ने पीड़िता और उसके पति को धमकाने के लिए चाकू दिखाया और दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को पहले से जानते थे। इनके बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़िता ने कहा कि उसके पास अभी पैसे नहीं है। वे उसका मोबाइल ले जाए। लेकिन आरोपी नहीं माने और इसके बाद बारी-बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
मंगलवार को पति और पत्नी दोनों बाइक से बाड़मेर से नाकोड़ा की तरफ जा रहे थे। सरणु टोल प्लाजा के पास इको कार में आए चार बदमाशों ने बाइक को रुकवाया और पैसे मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर एक बदमाश बाइक लेकर चला गया। तीन बदमाशों ने पीड़िता के पति के साथ मारपीट की और फिर पीड़िता व पति दोनों कार में जबरदस्ती बैठाकर सुनसान जंगल में ले गए। चाकू की नोक पर विवाहिता के साथ चुनाराम, बाबूराम और नेमाराम ने बारी-बारी दुष्कर्म किया। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया, लेकिन इस प्रयास से पीड़िता बच गई। गांव के पास रोडवेज की बस से दोनों बाड़मेर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि विवाहिता के गैंगरेप की सूचना मिलने पर अलग-अलग टीमें बनाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवाहिता का मेडिकल करवा दिया गया है। विवाहिता के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। और अब तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों ने कहा- हमें पैसे नहीं चाहिए-
पीड़िता के मुताबिक बदमाश आए और पैसे मांगने लगे। पीड़िता ने उनसे कहा कि हमारे पास पैसे नहीं है, मेरा फोन ले जाओ। बाद में पैसे दे देंगे। फिर बदमाशों ने कहा- हमें पैसे नहीं चाहिए और पीड़िता के पति के साथ मारपीट करने लगे। पीड़िता के साथ जबरदस्ती की। पति के सामने चाकू की नोक पर तीनों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया।
रुपयों का लेनदेन बना गैंगरेप की वजह-
पुलिस जांच में अब तक सामने आया है कि पीड़िता और बदमाशों की पहले से जान पहचान थी। दोनों के बीच 7000 के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व आरोपियों ने पीड़िता को 7000 दिए थे। रुपए मांगने पर पीड़िता ने पैसे देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर मंगलवार को विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर के आरोपियों को गिरफ्तार-
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमने पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर कमठाई निवासी चुनाराम पुत्र साजन राम, बाबूलाल पुत्र भोमाराम, नरेश उर्फ नेमाराम पुत्र दमाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)