जोधपुर के देणोक के भगवान नगर भींयासर में देर रात एक ढाणी में गैस सिलेंडर फट गया जिससे दो झोंपड़े, घरेलू सामग्री एवं नकदी जलकर खाक हो गई। कृषि कुएं पर बंट से काम करने वाली पीड़िता पलेश पत्नी मांगीलाल विश्नोई ने बताया की उनके दो झोपड़े, उसमें रखा तीन क्विंटल जीरा, एक क्विंटल ईसबगोल, दो क्विंटल मूंगफली का बीज, आभूषण और घरेलू समान जलकर खाक हो गया। घरेलू सामान के साथ झोपड़े में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।
ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग देर रात को सिलेंडर में लगी थी। जैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ी तो महिला पलेश ने मदद के लिए गुहार लगाई, लेकिन तब तक सिलेंडर फट गया, जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते सब कुछ खाक हो गया। घर के मुखिया का पांच साल पहले निधन हो जाने के बाद सभी जिम्मेदारी महिला के कंधों पर आई हुई है। अब इस प्रकार का नुकसान होने से ग्रामीणों ने सरकारी सहायता दिलवाने की मांग की।