जयपुर में बाइक पर आये बदमाश द्वारा घर में घुसकर गैस सिलेंडर चोरी का मामला सामने आया है। इसके लिए बाइक पर घूमकर बदमाशों ने घर की रेकी की और महज 1 मिनट में घर में सीढ़ियों के नीचे रखा सिलेंडर चोरी कर ले गए। महेश नगर थाने में पीड़ित ने FIR दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने घर के सामने लगे CCTV फुटेज को खंगाला जिसमे चोर की करतूत कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार नरेन्द्र नगर स्वेज फार्म निवासी रामकेश मीना के घर चोरी की वारदात हुई है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जीमे बताया की सुबह वह अपने काम से गए थे। परिवार के सदस्य घर के अंदर थे। दिनदहाड़े घर में घुसा बदमाश पॉर्च में सीढ़ियों के नीचे रखा LPG गैस सिलेंडर चोरी कर ले गया। कुछ देर बाद गैस सिलेंडर गायब मिलने पर चोरी का पता चला। घर के सामने लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बाइक सवार चोर की करतूत कैद मिली। महज 1 मिनट में सिलेंडर चोरी की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया।