मध्य प्रदेश के बीना से चलकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी का झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-8 के सामने एक डिब्बा पटरी से उतर गया | पटरी से उतरने के बाद वह ओएचई लाइन के खम्भे से टकराकर पलट गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना की सुचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और दुघर्टना राहत टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दुघर्टना राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-8 के सामने यार्ड लाइन में मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर कर करीब 500 मीटर चलने के बाद ओएचई लाइन के खम्भे से टकराने के बाद डिब्बा पलट गया। डिब्बा पहियों से हटकर नीचे गिर गया था। डिब्बे को मालगाड़ी से काटकर अलग गिया गया। इसके बाद दुघर्टना राहत टीम ने डिब्बे को सीधा करने का प्रयास शुरू कर दिया।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com