करौली के टोडभीम के दो गांवों जोल और डोरावली में सोमवार रात 8.30 से 9 बजे के बीच घर में घुसकर दो युवकों की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों हत्या एक ही हिस्ट्रीशीटर ने कुछ मिनटों के दौरान की हैं। मरने वाले दोनों युवक अलग-अलग गांव के हैं।
बताया जा रहा है की हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ के. छोटे ने सोमवार रात करीब 8.30 से 9 बजे के बीच जोल निवासी तेजराम मीणा पुत्र भोम सिंह मीणा व् डोरावली निवासी बलराम मीणा उर्फ विजय मीणा पुत्र विजय सिंह के घर में घुसकर फायरिंग कर दी।हमले के बाद परिजन घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह प्रदर्शन करते हुए टोडाभीम के बाजार बंद करवा दिए। दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए टोडाभीम, नादोती, गुड़ाचंद्र सहित भारी पुलिस का जाप्ता मौके तैनात है।