जयपुर, उत्तर भारत में एक्टिव हुए नई वेदर सिस्टम और पाकिस्तान पंजाब सिवान बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर राजस्थान में दिखने लगा है। बुधवार करीब 2 बजे जयपुर में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हुई और ओले गिरे जा सुबह से ही बादल छाए हुए थे तेज हवा चल रही थी।
उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेदर सिस्टम से आज ओले बारिश से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट आई है। जयपुर सहित राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग की राधेश्याम शर्मा ने कहा।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि अब दो-तीन दिन तक मौसम ऐसे ही ठंडा रहने की संभावना जताई गई है। इससे पहले मंगलवार को धौलपुर में अंधड़ एवं बुध आबादी के बीच बिजली गिरने से पांच महिलाएं घायल हो गई।
मौसम विभाग में आगे बताते हुए कहा की मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में हनुमानगढ़ के नोहर और गंगानगर के क्षेत्र में तूफानी बारिश के साथ ओले भी गिरे। नोहर में सबसे ज्यादा (40 एमएम) यानी करीब डेढ़ इंच बरसात रिकॉर्ड की गई है। सीकर में तेज बारिश हुई है। इससे कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। फतेहपुर में चने के आकार के ओले गिरे हैं।
राजस्थान की कई जिलों में बारिश हुई है।
सीकर, झुंझुनू, अलवर , करौली सहित अन्य जिलों में मंगलवार को बारिश हुई। चूरू शहर और राजगढ़ एरिया में बारिश के साथ-साथ छोटे-छोटे ओले गिरे। चूरू में 45 डिग्री सेल्सियस के साथ जल जाने वाली गर्मी पड़ रही थी। चूरु वासियों को इससे राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार आज भी अंधड़ बारिश ओले का अलर्ट जारी।
मौसम केंद्र जयपुर के निर्देशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 24 मई को बाड़मेर, टोंक, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां ,अलवर ,अजमेर में आंधी चलने और कई कई बादल छाने के साथ हल्की बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। झुंझुनू, सीकर जिलों के लिए ऐसी संभावना है।
25 मई को बारिश होने की संभावना।
मौसम विभाग के अनुसार 25 मई को टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और अजमेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अलवर, झुंझुनू, गंगानगर, हनुमानगढ़ चूरू और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को जारी किया गया येलो अलर्ट।
मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर में छाए रहे बादल एवं चली आंधी।
जयपुर में बुधवार सुबह 10 बजे बाद मौसम अचानक पलट गया। बादल छाने के साथ ही तेज हवा शुरू हो गई। आंधी अंधड़ से आसमान मटमैला हो गया। दिन में करीब 2 बजे तेज बारिश के साथ ओले गिरे। कोटपुतली, शाहपुरा, जमवारामगढ़, बस्सी, आमिर के अलावा जयपुर शहर में चार दिवारी, विद्याधर नगर, जल महल रोड, दिल्ली बाईपास, ट्रांसपोर्ट नगर एरिया में ऐसा ही मौसम देखने को मिल रहा है। सुबह 10 बजे से पहले मौसम साफ था धूप निकली हुई थी। राजधानी में बीती रात न्यूनतम तापमान 29.4, डिग्री सेल्सियस, जब पीतल का अधिकतम तापमान 42.4, डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार सीकर में बारिश आंधी का अलर्ट, सुबह से बादलों का अंधेरा।
सीकर में बीते 3 दिन मौसम शुष्क रहने और कड़ी धूप के चलते तापमान 44 डिग्री पर ही है। आनंद जी आज सुबह जिले के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में सुबह बारिश भी हुई है। सीकर शहर में सुबह आंधी आई। फतेहपुर के कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग की मानें तो सीकर में फिलहाल 27 मई तक बारिश और आंधी का अलर्ट जारी है।
धौलपुर में बूंदाबांदी के बीच महिलाओं पर गिरी बिजली।
धौलपुर में सरमथुरा उपखंड़ के बरौली गांव के धोरिया का कुआं के पास मंगलवार शाम बिजली गिरने से 5 महिलाएं घायल हो गई। यह पानी भरने गई थी। मौसम खराब होने की वजह से बर्तनों को पूरे पर छोड़ पास के चरगोली के घने पेड़ के नीचे खड़ी हो गई थी। पेड़ पर बिजली गिरने से पांच महिलाएं घायल हुए हैं।