टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे पर रुस्तमगंज गांव के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़न्त में 11 जने घायल हो गए हैं। दोनों कारों में ज्यादातर लोग एक ही परिवार से और रिश्तेदार ही थे। हादसे के बाद हडकंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुँचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं इस सड़क हादसे से करीब आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा इसके बाद अतिरिक्त पुलिस जाप्ते ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कारों को एक ओर करवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई।
बताया जा रहा है की टोंक सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे पर रुस्तमगंज गांव के पास दो कारे भिड़ गई। इसमें जयपुर से माधोपुर का रही कार सवार स्वर्णपथ मानसरोवर जयपुर निवासी वीके माथुर पुत्र के एस माथुर, कबीर पुत्र विपुल माथुर, कालवाड़ रोड जयपुर निवासी रेखा माथुर पत्नी राघवेंद्र माथुर, राघवेंद्र माथुर पुत्र के पी माथुर, दिव्या माथुर पत्नी विपुल माथुर घायल हो गए ।
वहीं इन्द्रगढ़(बूँदी) से जयपुर जा रहे कार सवार बूंदी जिले के आमली रोड इन्द्रगढ़ निवासी दिलखुश पुत्र कंवरलाल मीणा, मुरारी लाल पुत्र मुखपाल मीणा, रामकल्याण पुत्र कमलेश मीणा, सोप थाना क्षेत्र के रोशनपुरा निवासी राम अवतार पुत्र बेनी प्रसाद मीणा, सुगना पुत्री बेनी प्रसाद मीणा,अलीगढ़ थाना क्षेत्र के मईदाबाद निवासी शैलेंद्र पुत्र बद्री मीणा घायल हो गए । इन सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां से रामकल्याण मीणा , मुरारी मीणा , शैलेन्द्र मीणा, सुगना को रेफर कर दिया है। इस दौरान अस्पताल में भी काफी भीड़ लग गई।उधर दोनों कारों में ज्यादातर लोग एक ही परिवार से और रिश्तेदार ही थे।