प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस जगह जाते हैं, वह जगह लोकप्रिय हो जाती है। पीएम मोदी ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए तो हजारो लोग यहां भी पहुंचने लगे हैं। इसी को देखते हुए आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हवाई सेवाओं की शुरूआत की गई है।
इस सेवा का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने किया। उत्तराखंड सरकार की हेली दर्शन योजना के तहत, एक एमआई-19 हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को हवाई अड्डे से व्यास घाटी क्षेत्र में आदि कैलाश और ओम पर्वत तक ले जाएगा और चोटियों पर मंडराने के बाद वापस आ जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो घंटे की यात्रा का खर्च प्रति व्यक्ति 40,000 रुपये और जीएसटी होगा। इसे स्काई वन एयरवेज द्वारा संचालित किया जाएगा।