पाली में सड़क पर खड़ी पिकअप से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को हादसे की सुचना दी |
जानकारी के अनुसार दिलीप पुत्र चौथाराम मेघवाल बाइक से नया गांव में अपने घर की तरफ रात को जा रहा था। इस दौरान उसकी तेज रफ़्तार बाइक सड़क पर खड़ी पिकअप गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में वह गंभीर घायल हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा।वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे तुरंत अपनी गाड़ी में डालकर इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां समय पर उसका इलाज होने पर जान बच गई। घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दी।