राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर डीग रोड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घोड़ी व घुड़सवार की मौत हो गई। कुम्हेर कस्बे के गुदड़ी निवासी तीन नाबालिग बच्चों के पिता भूरा शादी में दूल्हे की निकासी कराने के बाद घोड़ी से अपने घर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण करीब सौ मीटर तक दोनों को घसीटा और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक भूरा वार्ड पार्षद संजीव सोनी पड़ोस में रहता था। वह बच्चों के लालन पालन के लिए शादी समारोह में घोड़ी से दूल्हे की निकासी कराने के साथ ही भेड़ पालन करता था। मंगलवार रात्रि को शादी की निकासी कराने के बाद अपने घर जा रहा था। इस दौरान डीग रोड पर सुपावस मोड़ के पास अज्ञात वाहन चालक ने उसकी घोड़ी को टक्कर मारते हुए भूरा और घोड़ी को सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।