कोरोना काल में जहां सब ऑनलाइन होने के कारण ऑनलाइन फ्रॉड भी काफी संख्या में हो रहे हैं। इसके लिए देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने बताया कि नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड स्ट्रांग कैसे बना सकते हैं। जिससे आप ऑनलाइन फ्रॉड से बचे रहें।
इन तरीकों से पासवर्ड मजबूत बनाएं:–
1:– बहुत कॉमन पासवर्ड जैसे 12345678 या abcdefg ना बनाएं।
2:- कॉमन डिक्शनरी शब्दों जैसे itislocked और this is my password का इस्तेमाल ना करें।
3:– कीबोर्ड पाथ जैसे ‘qwerty‘या ‘asdfg’ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इन की जगह “:)”, या “:/’ का इस्तेमाल करें।
4:- आपके पासवर्ड में 8 लेटर तो कम से कम होने चाहिए।
aBjsE7uG
5:- पासवर्ड में नंबर और सिंबल दोनों का इस्तेमाल करो जैसे:-
AbjsE7uG61!@
6:- पासवर्ड को अपने नाम और जन्मतिथि से ना जोड़ें जैसे:-
Ramesh@1967
7:- पासवर्ड में अपर केस और लोअर केस दोनों का कॉन्बिनेशन हो जैसे:
aBjsE7uG1
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)