हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार के संयुक्त उद्यम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) ने कनिष्ठ कार्यकारी-रसायन, सीनियर इंजीनियर-प्रोसेस (रिफाइनरी), सीनियर इंजीनियर-प्रोसेस (पेट्रोकेमिकल), सीनियर मैनेजर-प्रोसेस (रिफाइनरी), सीनियर मैनेजर-प्रोसेस (पेट्रोकेमिकल), सीनियर मैनेजर-प्रोसेस (ऑफसाइट एंड प्लैनिंग), सीनियर मैनेजर-क्वालिटी कंट्रोल (रिफाइनरी) और सीनियर मैनेजर-यूटिलिटीज सहित कुल 126 पदों पर भर्ती लिए अभ्यर्थियों के से आवेदन मांगे है |
इन पदों पर आवेदन करने के लिए एचपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा | आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे | उम्मीदवार 15 अप्रेल रात 11.59 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते है |
योग्यता- पद के अनुसार अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा/बीएससी आदि की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही न्यूनतम 6 से 12 साल का कार्य अनुभव भी माँगा गया है |
आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी और इडब्ल्यूएस के लिए आवेदार शुल्क 1180 रूपये है और एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए कोई आवेदन शुल्क नही है
इन पदों के लिए विभिन्न चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन 3 चरणों में होगा | सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) फिर स्किल टेस्ट और उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार से गुजरना होगा। अलग अलग पदों के आधार पर 30 हजार से 2,20,000 रूपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा |