भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर स्थित जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज पर वायुसेना ने सोमवार से सबसे बड़ा युद्धाभ्यास गगन शक्ति शुरू कर दिया जो 10 अप्रेल तक चलेगा |
10 दिन तक चलने वाले युद्धाभ्यास में वायुसेना के सभी प्रमुख लड़ाकू विमान और अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर्स अपनी प्रहारक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। गगन शक्ति युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के करीब 10 हजार वायुसैनिकों के भाग लेने की जानकारी सामने आई है। इस दौरान वायुसेना के सभी हवाई अड्डे सक्रिय होंगे। अभ्यास में तेजस, राफेल, सुखोई 30, जगुआर, ग्लोबमास्टर, चिनूक, अपाचे, प्रचंड सहित कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स की भागीदारी रहेगी। इस युद्धाभ्यास को वायुसेना का सबसे बड़ा अभ्यास माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स अलग-अलग शहरों में बने वायुसेना के हवाई अड्डों से उड़ान भरते हुए पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बनाए गए लक्ष्यों पर निशाना साधेंगे।