33
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
उदयपुर से 60 किलोमीटर दूर सलंबूर जिले में मेवाड़ की शक्ति पीठ ईडाणा माता ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंगलवार को अग्नि स्नान किया। सुबह 10:20 बजे अचानक से प्रतिमा के चारों ओर आग की लपटें उठने लगीं। करीब ढाई घंटे तक प्रतिमा के आस-पास आग जलती रही लेकिन आग से प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जब आग शांत हुई तो माता का फिर श्रृंगार किया गया।
मान्यता है कि ईडाणा माता अग्नि स्नान करती है। पिछले साल भी 24 मार्च 2023 को चैत्र महीने में ईडाणा माता ने अग्नि स्नान किया था। अग्नि स्नान में माता का श्रृंगार, चुनर और अन्य सामान जलकर राख हो गए। माता की प्रतिमा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com