वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर ‘कुली नंबर वन’ को रिव्यू एग्रीगेटर वेबसाइट IMDB पर दूसरी सबसे कम रेटिंग मिली है। वेबसाइट के मुताबिक, ऑडियंस ने इस फिल्म को सलमान खान स्टारर ‘रेस 3’ और अजय देवगन स्टार ‘हिम्मतवाला’ से भी बकवास करार दिया है। वेबसाइट पर फिल्म को करीब 23000 व्यूअर्स का रिव्यु मिला, जिनकी 10 में से एवरेज रेटिंग 1.3 है।
77 फीसदी व्यूअर्स ने दी रेटिंग वन-
23000 में से लगभग 77 फ़ीसदी व्यूअर्स यानी 17955 व्यूअर्स ने ‘कुली नंबर वन’ को महज एक रेटिंग दी है। 10 में से 10 रेटिंग देने वाले व्यूअर्स की संख्या 12.2 फीसदी यानी 2860 है। बात अगर हिम्मतवाला की करें तो इस फिल्म का एवरेज 1.7 और रेस 3 एवरेज 1.9 रेटिंग मिली थी। अब तक की सबसे घटिया रेटिंग संजय दत्त की सड़क 2 को मिली थी।
डेविड धवन के निर्देशन में बनी ‘कुली नंबर वन’ 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1995 में इसी नाम से आई डेविड धवन की ही फिल्म की रीमेक है। जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर ने भूमिका निभाई थी। पुरानी कुली नंबर 1 जहां दर्शकों को काफी पसंद आई थी, वही नई फिल्म को सोशल मीडिया पर खूब टोल किया गया है। इस फिल्म को व्यूअर्स ने काफी नापसंद किया है। इसी की वजह से इस फिल्म की रेटिंग काफी नीचे मिली है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)