जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर के तत्वधान में पूर्णकालिक सचिव अजय गोदारा के निर्देशानुसार 11 अक्टूबर को उमापति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरतपुर में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट नीरज शर्मा ने बाल अधिकारिता संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।
शिविर में महिलाओं एवं बालिकाओं सहित बाल विवाह रोकथाम संबंधित कानून की दी गई जानकारी-
आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि एडवोकेट अभिषेक जैन, विशिष्ट लोक अभियोजक द्वारा डकैती प्रभावित भरतपुर क्षेत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित कानून की जानकारी प्रदान की। साथ ही इंटरनेशनल बालिका दिवस के उपलक्ष पर बेटियों के मोटिवेशन के लिए एक कविता सुनाई। शिविर में उपस्थित एडवोकेट रचना सिनसिनवार ने बाल विवाह की रोकथाम संबंधित कानून की जानकारी भी दी। शिविर के अंत में विद्यालय उमापति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल विवेक मित्तल द्वारा समस्त लोगों को का आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)