24 साल की युवती से नाजायज संबंधों के वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के बाद जयपुर में हत्या करने होने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद फरार आरोपी अजय बैरवा के खिलाफ मृतक युवती की मां ने जयपुर के प्रतापनगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि मृतक युवती दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली थी।
उसकी मां का आरोप है कि दौसा में ही सिकराय तहसील में अगवाली गांव में रहने वाले अजय बैरवा ने पढ़ाई के बहाने नजदीयां बनाकर उसकी बेटी को धर्म की बहन बना रखा था। इस बहाने अजय बैरवा ने युवती के घर भी आना जाना शुरू कर दिया था। धर्म भाई बनने की आड़ में अजय ने युवती से अवैध शारीरिक संबंध बनाए। उसका देहशोषण कर मोबाइल फोन से वीडियो भी बना लिए। इसको वायरल करने की धमकियां देकर अजय ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर गांव में पिता ने की खुदकुशी-
मां का आरोप है कि अजय ने खुद की जाति छुपाकर अपना नाम बताया था। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बेटी ने अपने माता पिता को आपबीती बताई। लेकिन समाज में बदनामी के डर से माता-पिता चुप रहे। वे और उसकी बेटी अजय का विरोध नहीं कर सके। युवती ने कई बार अजय के चुंगल से निकलने की कोशिश की, लेकिन अजय मजबूरी का फायदा उठाकर युवती और उसके परिवार को ब्लैकमेल कर रुपए एठता रहा। इससे परेशान होकर युवती के पिता ने कुछ महीनों पहले खुदकुशी कर ली थी।
कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कराने के बहाने जयपुर ले गया-
मृतक युवती की मां ने FIR में आरोप लगाया है कि करीब 15-20 दिन पहले अजय बैरवा उसकी बेटी को कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने के बहाने जयपुर ले गया। यहां दोनों प्रताप नगर में गोदावरी अपार्टमेंट में रहने लगे। इस बीच 3 अक्टूबर को बेटी ने दो-तीन बार अपनी मां को फोन कर बताएं कि वह घर आना चाहती है। कपड़े भी बैग में पैक हैं। लेकिन अजय नहीं आने दे रहा है। वह घर से पैसे मंगवाने का दबाव डाल रहा है और आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल करने की धमकी दे रहा है।
इसके बाद रात 9 बजे के आसपास अजय ने युवती की मां को फोन कर बेटी की मौत की खबर दी। अकेली होने से कारण वह घबरा गई और तुरंत जयपुर नहीं आ सकी। अगले दिन वह लोकल पुलिस थाने में मदद के लिए पहुंची। तब उसे जयपुर भेज दिया गया। यहां प्रताप नगर थाने में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच प्रताप नगर थाना प्रभारी बलवीर कंस्वा कर रहे हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)